सभी बच्चियां हमारी बेटी समानपीड़ित परिवार को शीघ्र मिलेगा न्याय - पुलिस महानिरीक्षक
निष्पक्ष शीघ्र जांच और हरसंभव मदद पर बनी सहमति - प्रतिनिधिमंडल
हनुमानगढ़। पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश पासवान ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं जघन्य अपराध हैं। ऐसे में नुकेरां प्रकरण पर जिला प्रशासन व पुलिस पूरी संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ हर पहलू पर गहनता से जांच कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि दोषी चाहे कोई भी हो, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होगी, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं हों। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकना हम सभी का सामूहिक जिम्मेदारी हैं।
श्री पासवान ने बुधवार को नुकेरां प्रकरण में प्रतिनिधिमंडल से कलेक्ट्रेट सभागार में वार्ता की। उन्होंने कहा कि परिवार की पीड़ा को हम सभी महसूस कर रहे हैं। सभी बच्चियां हमारी बेटी समान है, उनकी सामाजिक सुरक्षा, पढ़ाई और भविष्य को लेकर जितनी चिंता समाज को है, हमें भी उतनी ही हैं। इसलिए प्रकरण केस आॅफिसर स्कीम में दर्ज कर फास्ट ट्रैक सुनवाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच के संबंध में जानकारी में लाए जाने योग्य किसी भी बिंदू से जिला कलेक्टर या पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क किया जा सकता है।
— बच्चियों के लिए निःशुल्क शिक्षा
पुलिस महानिरीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल की मांग पर कहा कि बच्चियों के लिए निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि बच्चियों के लिए अभी 8.25 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत कर दी गई है। शेष 8.25 लाख रुपए राशि चरणबद्ध रूप से दे दी जाएगी। इसके अलावा जनसहयोग से भी आर्थिक मदद कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चियों के वयस्क होने पर उन्हें तत्समय नियमानुसार एवं योग्यतानुसार संविदा नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बच्चियों के पिता को भी नियमानुसार संविदा पर रखे जाने के लिए आश्वस्त किया।
— महिला काॅन्स्टेबल निलंबित, अन्य लाइन हाजिर
श्री पासवान ने बताया कि बच्ची के साथ मारपीट की आरोपी महिला काॅन्स्टेबल को निलम्बित किया गया है। साथ ही, थानाधिकारी और एएसआई को कार्य में लापरवाही बरतने पर पुलिस लाइन हाजिर किया गया है। इन पर भी जांच होगी, दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि पुलिस ने अभी तक 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। आठ को डिटेन किया गया है।
— प्रतिनिधिमंडल ने कहा-निष्पक्ष जांच हों
वार्ता में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि निष्पक्ष शीघ्र जांच और हरसंभव मदद के लिए पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ सहमति बनी है। उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई पर संतुष्टि जाहिर करते हुए धरना समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने और बच्चियों के सुरक्षित भविष्य के लिए धरना दिया गया था। प्रशासन ने हरसंभव सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया है।
वार्ता में जिला कलेक्टर श्री काना राम, पुलिस अधीक्षक श्री विकास सांगवान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री उम्मेदी लाल मीना सहित प्रतिनिधिमंडल सदस्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे