एमओयू के लिये जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में संपर्क कर सकते हैं उद्यमी
9 से 11 दिसम्बर तक जयपुर में होगा राईजिंग राजस्थान 2024 का आयोजनश्रीगंगानगर। प्रदेश में निवेश के नवीन विकल्प तलाशने एवं आर्थिक प्रगति को बढावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार, राइजिंग राजस्थान 2024 के रूप में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसम्बर 2024 को जयपुर में करने जा रही है। समिट का आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वावधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, बीआईपी एवं रीको के सहयोग से किया जा रहा है। समिट में देश-विदेश की औद्योगिक कंपनियों एवं उद्यमियों को प्रदेश में निवेश हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक श्री हरीश मित्तल ने बताया कि श्रीगंगानगर एवं अनूपगढ में निवेश एवं रोजगार सृजन की संभावनाओं को तलाशने हेतु जिला स्तर पर भी जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट, राइजिंग श्रीगंगानगर/अनूपगढ का आयोजन माह अक्टूबर एवं नवंबर में प्रस्तावित है। समिट के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु कार्यालय द्वारा भावी निवेशकों से संपर्क कर एमओयू हेतु आमंत्रित कर, राज्य सरकार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की मंशा से अवगत करवाया जा रहा है। इस एमओयू का उद्देश्य है कि विभिन्न विभागों से समन्वय कर समयबद्ध रूप से उद्योग स्थापना एवं उद्यमियों को अधिकाधिक सुविधाएं मुहैया करवाना है। इन्वेस्टर समिट से संबंधित अधिक जानकारी एवं एमओयू करने के इच्छुक उद्यमी कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र श्रीगंगानगर में कार्यालय समय में संपर्क कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे