Advertisement

Advertisement

समेजा कोठी: टॉप टेन में प्राणघातक हमले का वांछित आरोपी गिरफ्तार

 

समेजा कोठी।दिनांक 25.09.2024 को 19 पीटीडी निवासी हरविंद्र सिंह पुत्र सरजीत सिंह जाति जट सिख ने समेजा थाने में अपने भाई भूपेंद्र सिंह साथ आरोपी राजविंदर सिंह पुत्र बेअंत सिंह के खिलाफ परिवाद दर्ज करवाया।परिवादी ने जान से मारने की नियत से की गई मारपीट के संबंध में थाना हाज़ा प्रकरण दर्ज कराया जिसकी जांच एएसआई हनुमान प्रसाद को दी गई।

इसी प्रकार के गंभीर प्रवृति के अपराधो में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अधिकारी समेजा कोठी के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रकरण हाजा में वांछित मुल्जिम राजविंदर उर्फ बाबा पुत्र बेअंत सिंह उम्र 33 साल निवासी 19 पीटीडी को जुर्म में प्रमाणित पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।आगे की जांच जारी है।पुली टीम में एएसआई हनुमान प्रसाद,सूरजभान कांस्टेबल,लखबीर सिंह,सुरजीत सिंह शामिल रहे।समेजा पुलिस ने आमजन से अपील की है की नशा बेचने वाले की सूचना पुलिस को दे।सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement