Advertisement

Advertisement

विधायक डूंगर राम गेदर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख दीपावली के पावन पर्व से पुर्व बेरोजगारी भते का भुगतान करने की मांग की

 विधायक डूंगर राम गेदर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख दीपावली के पावन पर्व से पुर्व बेरोजगारी भते का भुगतान करने की मांग की।


सूरतगढ़ कांग्रेस विधायक डूंगर राम गेदर ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र में लिखा कि दीपावली के पावन पर्व से पुर्व बेरोजगारी भते का भुगतान हो जिससे लगभग 1.86 लाख युवा लाभार्थियों को आर्थिक संबल मिले व लाभार्थी अपने परिवार के साथ त्यौहार को हर्षोल्लास से मना सके। इसलिए श्रम एवं रोजगार विभाग को बेरोजगारी भते के भुगतान करने के निर्देश देवें।

पत्र में लिखा कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के माध्यम से लगभग 1.86 लाख युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। पिछले कई महीनों से सरकार द्वारा बेरोजगारी भते के भुगतान के लिए बजट जारी नहीं किया गया है। राज्य सरकार रोजगार उत्सवों का आयोजन कर युवाओं को रोजगार देने के वायदे कर रही है तथा इसी के विपरीत वास्तविक स्थिति यह है कि

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में लगभग 12 महीनों से बकाया बेरोजगारी भते का भुगतान नहीं किया और इस योजना में शामिल होने के लिए नए आवेदन भी पेंडीग है।

विधायक ने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री जी से श्रम एवं रोजगार विभाग को बेरोजगारी भते के भुगतान दीपावली के पावन पर्व से पुर्व करने के निर्देश देने का निवेदन किया।

गौरतलब है कि इस महीने दीपावली के पावन पर्व से पुर्व बेरोजगारी भते का भुगतान होने से बेरोजगार युवा लाभार्थियों को त्यौहार को हर्षोल्लास मनाने में सहयोग अवश्य मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement