अनूपगढ़ के 2 चोरों को रावला पुलिस ने किया गिरफ्तार,
दोनों चोर रोजाना पी जाते है 15 हजार रुपये का चीट्टा
रावला पुलिस ने 17 जुलाई को रावला में लाखों रुपए की हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि गाँव 8 पीएसडी वार्ड नंबर 12 के निवासी अनिल कुमार पुत्र फिरंगी लाल अरोड़ा ने 17 जुलाई को मामला दर्ज करवाया था कि कोई व्यक्ति दिनदहाड़े उसके घर का ताला तोड़कर 6 तोले सोने के जेवरात और लगभग 4.50 लाख रुपए नगद चोरी कर मौके से फरार हो गए हैं। एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रावला एसएचओ बलवंत राम, एसआई मोहनलाल, एएसआई यशपाल सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र कुमार और कांस्टेबल मुकेश कुमार के द्वारा आरोपियों की तलाश शुरू की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस नकबजनी के मामले में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और साइबर तकनीक की सहायता से आरोपी हरदीप सिंह उर्फ कोकी (28) पुत्र अमरजीत सिंह निवासी गांव 7 के अनूपगढ़ और सोनू उर्फ गुरप्रीत सिंह (23) पुत्र मंगल सिंह निवासी 7 के (बी) अनूपगढ़ को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में हुए कई खुलासे
एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि दोनों आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हुए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने बताया कि वह इससे पूर्व श्रीविजयनगर, रामसिंहपुर, रावला, नई मंडी घड़साना, समेजा कोठी और अनूपगढ़ सहित अन्य स्थानों पर घरों में नकबजनी, वाहनों की बेन्ट्रीया और डीजल चोरी कर चुके है। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी अक्सर सुने घरों को ही टारगेट करते थे।
दोनों आरोपी भारी मात्रा में करते है चिट्टे का सेवन
एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी भारी मात्रा में चीते का सेवन करते हैं एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया है कि वह प्रतिदिन लगभग 15 हजार रुपए के चिट्टे का सेवन कर जाते हैं और नशे की पूर्ति करने के लिए दोनों आरोपी नकबजनी और चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि आरोपी हरदीप सिंह का भाई मनदीप सिंह की भी चिट्टे की लत की वजह से 2-3 महीने पहले मौत हो चुकी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे