शहर में कराई फाॅगिंग और एमएलओ का छिड़काव
यात्रियों के लगाए रेडियम रिफ्लेक्टर
हनुमानगढ़। जिलेवासियों को मौसमी बीमारियों से सुरक्षित रखने और सड़क दृर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिला कलेक्टर श्री काना राम के निर्देशन में नगर परिषद और नगरपालिका मुस्तैदी से बीमारियों के रोकथाम में जुटी हुई हैं। नियमित रूप से वार्डों में फाॅगिंग कराई जा रही है। ठहरे हुए पानी वाले स्थानों पर मच्छरों के लार्वा को नियंत्रित और नष्ट करने के लिए एमएलओ का छिड़काव कराया जा रहा है।
जिला परिवहन कार्यालय की ओर से रात्रिकालीन सड़क दृर्घटनाओं को रोकने के लिए सालासर जाने वाले श्रद्धालुओं के बैग पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। पैदल यात्रियों हाथों में बेल्ट बांधे गए है। डीटीओ श्री संजीव चौधरी और श्री नरेश बसवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसलिए निरीक्षक दल यात्रियों, वाहनों और पशुओं के भी रेडियम रिफ्लेक्टर लगा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे