Advertisement

Advertisement

शहर में कराई फाॅगिंग और एमएलओ का छिड़काव


 शहर में कराई फाॅगिंग और एमएलओ का छिड़काव

यात्रियों के लगाए रेडियम रिफ्लेक्टर

हनुमानगढ़। जिलेवासियों को मौसमी बीमारियों से सुरक्षित रखने और सड़क दृर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिला कलेक्टर श्री काना राम के निर्देशन में नगर परिषद और नगरपालिका मुस्तैदी से बीमारियों के रोकथाम में जुटी हुई हैं। नियमित रूप से वार्डों में फाॅगिंग कराई जा रही है। ठहरे हुए पानी वाले स्थानों पर मच्छरों के लार्वा को नियंत्रित और नष्ट करने के लिए एमएलओ का छिड़काव कराया जा रहा है।  

 जिला परिवहन कार्यालय की ओर से रात्रिकालीन सड़क दृर्घटनाओं को रोकने के लिए सालासर जाने वाले श्रद्धालुओं के बैग पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। पैदल यात्रियों हाथों में बेल्ट बांधे गए है। डीटीओ श्री संजीव चौधरी और श्री नरेश बसवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसलिए निरीक्षक दल यात्रियों, वाहनों और पशुओं के भी रेडियम रिफ्लेक्टर लगा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement