श्रीगंगानगर। जिले में 12 अक्टूबर 2024 (शनिवार) को विजयादशमी (दशहरा) पर्व मनाया जाएगा। उक्त प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मंजू द्वारा आदेश जारी कर समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने उपखण्ड क्षेत्र में कार्यपालक मजिस्ट्रेट की डयूटी का निर्वहन करेंगे तथा संबंधित पुलिस विभाग के अधिकारीगण से समन्वय करते हुए कानून-व्यवस्था बनाये रखेंगे।
आदेशानुसार सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा यह सुनिश्चित किया जावे कि जिले में साम्प्रदायिक माहौल खराब नहीं हो। साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सद्भाव बना रहे। किसी भी धार्मिक सम्प्रदाय द्वारा किसी भी प्रकार का अनर्गल, कौमी एकता के विरूद्ध भड़काऊ भाषण अथवा नारेबाजी नहीं करे, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। दशहरा के शांतिपूर्ण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के वातावरण में आयोजन के संबंध में जारी समस्त दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे।
समस्त कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को निर्देश है कि वे 12 अक्टूबर 2024 को कार्यक्रम समाप्ति तक अपने-अपने कार्यक्षेत्र स्थान पर उपस्थित रहेंगे। कार्यपालक मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेगें कि दशहरा स्थल पर बैरिकेडिग की समुचित व्यवस्था रखी जावें तथा लोगो को अव्यवस्था नही हो, इस पर विशेष ध्यान रखा जावे। अनहोनी की स्थिति में समुचित व्यवस्था की जावें। भगदड न होने पाये, इस पर विशेष ध्यान रखा जावें। दशहरा समाप्त होने पर निकासी की समुचित व्यवस्था की जावें। भीड अधिक होने पर भीड पर नियन्त्रण रखा जावे तथा उपस्थित पुलिस अधिकारीगण से सम्पर्क बनाये रखा जावें। कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपनी सुरक्षा हेतु हेलमेट तथा बाजू पर मजिस्ट्रेट लिखी लाल पटटी का प्रयोग करेंगे।
फायर ऑफिसर नगर परिषद श्रीगंगानगर एक फायर बिग्रेड की गाड़ी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीगंगानगर एक एम्बूलेन्स मय दवाईयां प्रस्तावित दशहरा स्थलों पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के निर्देशन में रखेंगे। सम्बन्धित उपखण्ड मजिस्ट्रेट उक्त पर्व के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के दौरान फायर ब्रिगेड एवं एम्बुलेंस सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश अपने-अपने स्तर पर भी जारी करेंगे।
उप खण्ड अधिकारी श्रीगंगानगर व उप पुलिस अधीक्षक (शहर) श्रीगंगानगर दशहरा के आयोजन से पूर्व दशहरा स्थल का मौका देखेगें व पानी आदि समुचित व्यवस्थाऐं करवाना सुनिश्चित करेगें। जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यकतानुसार पुलिस जाब्ता मय महिला पुलिस जाब्ता (यदि आवश्यक हो तो) लगाना सुनिश्चित करेंगे। संवेदनशील स्थानो पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता वर्दी एवं सादे वस्त्रो में तैनात किया जावे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे