अनूपगढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्वघुमंतु श्रेणी के आवासहीन परिवारो को रियायती दरो पर भूखण्ड/पटटा दिये जाने हेतु विभागीय निर्देशानुसार चिन्हित व्यक्तियो/परिवारो का श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय श्री अवधेश मीना की अध्यक्षता में 02 अक्टूबर 2024 को पटटे वितरित किये जाने के लिए जिला स्तरीय समारोह का व्यापार मण्डल अनूपगढ में दोपहर 1 बजे आयोजन किया गया। इस समारोह में नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री सतपाल मुजाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री मोहित छाबडा, श्री नंदलाल छाबडा, पार्षद श्री सुखजीत सोखी, बार संघ अध्यक्ष श्री रमेश सारस्वत,श्री बलविन्द्र सिह बब्बु बहोलिया राज्य सरकार से नामित विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्वघुमंतु संघ के जिला संयोजक व सदस्य श्री मदन लाल,श्री मोहनलाल लुहार, श्री रामलाल लुहार, श्री दर्शन जी भाट, श्री कालुराम उपस्थित रहे। और जिला प्रशासन अनूपगढ के उपखंड अधिकारी श्रीसुरेश राव, तहसीलदार सतीश राव भी उपस्थित रहे। जिला परिषद अनूपगढ के अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र जोइया ने बताया की इस कार्यक्रम का अयोजन ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार जिला परिषद कार्यालय द्वारा करवाया जा रहा है और इसका राज्य से लाइव कार्यक्रम भी आम जनता के लिए प्रसारित किया गया है जिला अनूपगढ की चारो पंचायत समितियो में चिन्हित इन श्रेणियो के पात्र 465 व्यक्तियो/परिवारो को पटटे वितरित किये गये है। इन श्रेणियो के व्यक्तियो/परिवारो को स्थायी निवास हेतु राज्य सरकार द्वारा भूमी आवंटन का पटटा प्रदान किया गया है। स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के अन्तर्गत विभागीय कार्यालयो की साफ सफाइ व स्वच्छता के लिए जिला अनूपगढ के कार्यालय सहायक निदेशक कृषि अनूपगढ ने प्रथम, तहसील श्रीविजयनगर ने द्वितीय तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग अनूपगढ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय द्वारा इन कार्यालय अध्यक्षो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे