बीमा क्लेम फॉर्म बीमा विभाग को भिजवायें
1 अप्रैल 2025 को परिपक्वता वाले दावा ऑनलाईन करें
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ जिले के समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों के अधीनस्थ कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी जिनकी जन्म तिथि 1 अप्रेल 1965 से 31 मार्च 1966 है, उनकी बीमा पॉलिसी 1 अप्रैल 2025 को परिपक्व होने जा रही है। ऐसे अधिकारी, कर्मचारी अपनी राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान हेतु बीमा की अंतिम कटौती वेतन माह दिसम्बर 2024 तक कर दावा प्रपत्र जनवरी के प्रथम सप्ताह तक अपनी स्वयं की एसएसओ आईडी से न्यू एसआईपीएफ पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक श्री राजेश कुमार ने बताया कि आनलाईन आवेदन कर बीमा रिकार्ड बुक अंतिम कटौती माह तक पूर्ण कर, मूल बीमा पॉलिसी एवं पद स्थापन विवरण निर्धारित प्रारूप में, कैंसिल चैक, जीए-55 सहित एसआईपीएफ पोर्टल पर पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड कर उपनिदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी बीमा विभाग श्रीगंगानगर को ऑनलाइन प्रेषित करनी होगी। बीमेदार के खाते में परिपक्वता स्वत्व की राशि बैंक खाते में सही जमा होने बाबत यह सुनिश्चित किया जाये कि बैंक डिटेल, आईएफसी कोड, पे-मेनेजर, आईएफएमएस के अनुसार सही है, जिससे 1 अप्रैल 2025 को भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने बताया कि जो राज्य कर्मचारी 1 अप्रैल 2025 को परिपक्वता तिथि पर बीमा राशि का भुगतान नहीं लेना चाहते हैं, उनके लिये दो विकल्प उपलब्ध है। पहला विकल्प राज्य बीमा पॉलिसी को आगामी एक वर्ष के लिये विस्तारित करना या राज्य बीमा पॉलिसी के परिपक्वता राशि का भुगतान 1 अप्रैल 2025 को जीपीएफ खाते में हस्तांतरित करना। संबंधित विभागों से यह अपेक्षा की गई है कि बीमेदारों की 1 अप्रैल 2025 को परिपक्व होने वाली राज्य बीमा पॉलिसियों के दावा प्रपत्र या विकल्प प्रपत्र 31 दिसम्बर 2024 तक ऑनलाईन पूर्ति कर भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे