श्रीगंगानगर। तहसील कार्यालय श्रीगंगानगर में मंगलवार को गंगानगर एसडीएम श्री रणजीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान एसडीएम ने भू-अभिलेख निरीक्षकों एवं पटवारियों को किसानों के जनआधार को जमाबंदी से जोड़ने एवं डिजिटल गिरदावरी सर्वे हेतु सर्वेयर नियुक्त करने की जानकारी दी गई। बैठक में एसडीएम द्वारा किसानों से 10 प्रतिशत गिरदावरी करवाने, तरमीम कार्य पूर्ण करने, कृषि गणना कार्य वसूली, सड़क सुरक्षा सप्ताह, खुले बोरवेल पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और प्राकृतिक आपदा से नुकसान की सूचना समय पर देने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार गंगानगर श्री बृजलाल शर्मा, नायब तहसीलदार श्री रवि शंकर सहित अन्य मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे