होमगार्ड स्थापना दिवस 1 से 6 दिसम्बर तक
रक्तदान शिविर का आयोजन 4 दिसम्बर को
श्रीगंगानगर। गृह रक्षा निदेशालय जयपुर के आदेशानुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गृह रक्षा स्थापना दिवस समारोह 1 से 6 दिसम्बर 2024 तक मुख्यालय स्थित केन्द्र में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है तथा आमजन में जागरूकता के तहत खेल-कूद का आयोजन किया जा रहा है।
होम गार्ड स्थापना दिवस के तीसरे दिन मंगलवार को प्लाटून कमाण्डर श्री रवि प्रकाश, रघुवीर शर्मा, मुख्य आरक्षी विष्णु कुमार ने मैराथन दौड को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मैराथन दौड में बडी संख्या में होमगार्ड स्वयं सेवकें ने भाग लिया।मैराथन दौड शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कार्यालय परिसर पहुंची।
इसी कडी में चौथे दिन बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे