साधुवाली में ऑपरेशन सीमा नशा मुक्त गंगानगर कार्यशाला का आयोजन
श्रीगंगानगर। साधुवाली में ऑपरेशन सीमा के तहत नशा मुक्त कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया, जिसमें युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग एवं ऑपरेशन सीमा के सहप्रभारी श्री विक्रम ज्याणी ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव के निर्देशानुसार पूरे जिले में नशा मुक्त गंगानगर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इनमें युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जा रहा हैं कि नशा किसी भी व्यक्ति के सपनों और संभावनाओं को खत्म कर देता है। नशा मुक्त जीवन ही सच्चा जीवन है। एक कदम नशा करने की और रखा समझ लेना, हजार कदम असफलता की ओर बढ़ गये। नशा मुक्त जीवन ही सच्ची शुरुआत है। हमारा भविष्य हमारे हाथों में है, इसे नशे के अंधकार से बचाना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम में युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई और समाज को नशा मुक्त बनाने में उनकी भूमिका को रेखांकित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री रजनी बब्बर ने कहा कि नशा सिर्फ शरीर को नहीं बल्कि समाज की जड़ों को भी खोखला कर देता है। युवाओं का दायित्व है कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। आयोजकों ने इसे लगातार जारी रखने का संकल्प लिया और युवाओं को जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यशाला में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया और इसे अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम में संदीप कुमार, स्नेहलता, नवदीप कौर, कंचन कौशिक, कविता गर्ग, उर्मिला रानी, गीता कुमारी, गुलशन चोपड़ा सहित अन्य उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे