2200 नशीली गोलियों सहित एक आरोपी गिरफ्तार,
आरोपी युवक अनूपगढ़ में देने वाला था नशीली गोलियों की सप्लाई
अनूपगढ़/ जिले के एसपी रमेश मौर्य के निर्देशन पर पुलिस द्वारा अवैध नशे को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार देर शाम को अनूपगढ़ पुलिस ने नशीली गोलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2200 प्रेगाबलीन नशीले कैप्सूल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसआई सरदार सिंह मीणा ने बताया कि गश्त के दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि गाँव बांडा कॉलोनी के पास एक लड़का भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल लेकर अनूपगढ़ की ओर जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी शुरू की। इस दौरान एक लड़का मोटरसाइकिल से बांडा कॉलोनी की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जब बाइक चालक को रुकवा कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दिनेश कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी चक 25 पीएस रायसिंहनगर होना बताया। पुलिस ने जब आरोपी दिनेश कुमार की तलाशी ली तो उसके पिठु बैग से प्रेगाबलीन 2200 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर ही कैप्सूलों को कब्जे में लेकर आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया।
एसआई सरदार सिंह मीणा ने बताया कि यह आरोपी रायसिंहनगर से ही एक व्यक्ति के कहने पर कैप्सूल अनूपगढ़ रायसिंहनगर चौराहे पर किसी व्यक्ति को देने के लिए आया था। पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमार के खिलाफ धारा 223 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वर्तमान समय में युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आती जा रही है। पकड़े गए आरोपी दिनेश कुमार की उम्र भी मात्र 20 वर्ष है। एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि जिले में प्रेगाबलीन कैप्सूल्स बिना डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन के बेचने पर प्रतिबंध है। बिना परमिट के बेचे जाने वाले नशीले कैप्सूल पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और आने वाले दिनों में भी पुलिस नशे के खिलाफ अभियान को और गति प्रदान करेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे