*खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने की जनसुनवाई
बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को अपने आवास पर आमजन के अभाव अभियोग सुने। प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक चली जनसुनवाई में गोदारा ने विभिन्न विभागों से जुड़े आमजन के परिवाद सुने तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजकीय कार्यालयों में पहुंचने वाले आमजन के साथ अधिकारी संवेदनशील व्यवहार करते हुए उनके परिवाद सुनें। वाजिब कार्यों को प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन को छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए।
जनसुनवाई में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, राजस्व, अतिक्रमण हटाने आदि से जुड़े शिकायत प्रस्तुत की गई। इस दौरान जिला मुख्यालय और दूर दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण और प्रतिनिधिमंडल खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री से मिले। मंत्री ने प्रतिनिधि मंडलों की मांग पर विभिन्न विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से राशि जारी की। गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार ने आम जन के हित में अधिकारियों को नियमित रूप से जनसुनवाई करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार द्वारा त्रिस्तरीय जनसुनवाई की भी नियमित मानिटरिंग की जा रही है। टालमटोल और लापरवाही भरा रवैया स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही होगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे