Advertisement

Advertisement

उत्तर रेलवे के पीसीसीएम नरसिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित


 उत्तर रेलवे के पीसीसीएम नरसिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित

श्रीगंगानगर। उत्तर रेलवे में प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री नरसिंह ने वाणिज्य विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। समारोह में वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।  

 इस अवसर पर प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने टिकट चेकिंग स्टाफ, पार्सल स्टाफ तथा बुकिंग स्टाफ को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यों को पूरी लगन, तत्परता और ईमानदारी से करें ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने टिकट चेकिंग स्टाफ को विशेष रूप से निर्देश दिया कि वे अपनी ड्यूटी का प्रभावी रूप से निर्वहन करें ताकि बेटिकट यात्रियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।  

 इसके अतिरिक्त उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन में चेकिंग स्टाफ की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने समस्त वाणिज्य विभाग को निर्देशित किया कि कोई भी कार्य लंबित न रहे और सभी कार्यों को समयबद्ध रूप से संपन्न किया जाए।  

 उत्तर रेलवे अपने वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रेरित करने और रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement