Rajasthan : मक्कासर में राहत शिविरों में ठहराए 14 परिवारों के 56 सदस्य,पंचायत भवन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय व सामुदायिक भवन में बनाए अस्थाई राहत शिविर

मक्कासर ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया



हनुमानगढ़। पिछले दिनों हुई अत्यधिक बारिश की वजह से गांव मक्कासर में जोहड़ के आसपास निचले इलाकों में पानी भर गया था। घरों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया था। इन घरों में रहने वाले लोगों व घरेलू सामान को ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू टीम भी भेजी गई थी। 

उन्होंने भी प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने के लिए ग्रामीणों की पूरी मदद की। वर्तमान में ग्राम पंचायत मक्कासर में पंचायत भवन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय व सामुदायिक भवन में अस्थाई राहत शिविर बनाए गए हैं। इनमें ठहराए गए वर्षा प्रभावित परिवारों के लिए खाने, रहने व घरेलू सामान को सुरक्षित रखने आदि की व्यवस्था ग्राम पंचायत की ओर से की जा रही है। 

इन राहत शिविरों में कुल 13 परिवारों के 52 सदस्य रह रहे थे। मंगलवार को पंचायत भवन में बनाए गए राहत शिविर में एक और परिवार को रूकवाया गया है। इस तरह इन शिविरों में अब कुल 14 परिवारों के 56 सदस्य रूके हुए हैं। अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से राहत शिविरों में ठहराए गए परिवारों के सदस्यों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। ग्राम पंचायत प्रशासक बलदेव सिंह ने बताया कि घरों में भरे बरसाती पानी की निकासी के लिए ग्राम पंचायत की ओर से संसाधन लगाए गए हैं। पूर्व से लगातार बरमा चालू है। 

इसके अलावा ग्राम पंचायत की ओर से नया बोर करवाया गया है। इसमें भी पानी लगातार जा रहा है। अब जोहड़ के आसपास की सड़कों से पानी का लेवल काफी कम हो गया है। शेष पानी की निकासी भी एक-दो दिन में होने की बात ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि व अधिकारी कह रहे हैं। ग्राम विकास अधिकारी तारादत्त शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से अतिवृष्टि की वजह से घरों को हुए नुकसान के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है। अतिवृष्टि से करीब 80 से 85 परिवार प्रभावित हुए हैं। 

जिला प्रशासन और उच्चाधिकारियों के आदेश पर 70 से 75 परिवारों का पूर्व में सर्वे करवाया जा चुका है। पूर्व में सर्वे करवाया जा चुका है। उसके बाद प्रभावित परिवारों का भी उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार शीघ्र सर्वे करवाया जाएगा। प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा दिलवाने का प्रयास रहेगा।  



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ