मध्यरात्रि को लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे, शांतिभंग में एक दर्जन युवक गिरफ्तार

मध्यरात्रि को लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे, शांतिभंग में एक दर्जन युवक गिरफ्तार
मध्यरात्रि को लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे,शांतिभंग में एक दर्जन युवक गिरफ्तार



हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने बुधवार देर रात्रि को रेलवे स्टेशन के पास लड़ाई-झगड़ा कर रहे पीजी में रहने वाले एक दर्जन युवकों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सूचना पर की गई। पुलिस के अनुसार 12 व 13 नवम्बर की मध्यरात्रि को जंक्शन थाना में दूरभाष के जरिए सूचना मिली कि शनि मंदिर वाली गली, दुर्गा कॉलोनी, जंक्शन में ए-1 पीजी में रहने वाले 10-12 लड़के क लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं। यह लड़के आए दिन लड़ाई-झगड़ा करते रहते रहते हैं। सूचना पर थाना से एएसआई कृष्णलाल बिश्नोई टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो सभी लड़के भाग गए। तत्पश्चात यह सभी लड़के रेलवे स्टेशन के पास राजस्थान भोजनालय पर लड़ाई-झगड़ा करने लगे। 



गुरुवार सुबह एएसआई कृष्णलाल बिश्नोई ने मय टीम के साथ रात्रि की घटना के सबंध में ए-1 पीजी, दुर्गा कॉलोनी, जंक्शन ने पहुंचकर शांतिभंग की आशंका में 12 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान सुशील कुमार (25) पुत्र रामकुमार निवासी वार्ड आठ,गदरा पीएस भिरानी, विशाल कुमार (19) पुत्र बंताराम निवासी वार्ड चार, मेहरवाला पीएस टिब्बी, विक्रम (22) पुत्र रामनिवास निवासी वार्ड तीन, मुंसरी पीएस गोगामेड़ी, कपिल कुमार (23) पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड पांच, शयोदानपुरा पीएस तलवाड़ा झील, शिव कुमार (24) पुत्र सुमेर सिंह निवासी वार्ड आठ, गदरा पीएस भिरानी, आदित्य चौधरी (21) पुत्र चरण सिंह निवासी वार्ड चार, बोझला पीएस भादरा, राहुल (21) पुत्र हीरालाल निवासी वार्ड दस, गदरा पीएस भिरानी,राधेश्याम (22) पुत्र भगवान शर्मा निवासी वार्ड 39, पवनपुरी जिला बीकानेर, सुनील चौधरी (21) पुत्र आपाराम निवासी बारानी खुर्द तहसील भोपालगढ़ जिला जोधपुर, गुलाब नबी (24) पुत्र मुन्सफ अली निवासी चक दो केकेडब्ल्यू, नवां पीएस हनुमानगढ़ जंक्शन, पवन कुमार उर्फ कतली (26) पुत्र मंगलाराम निवासी वार्ड 16, धोलीपाल पीएस सदर हनुमानगढ़ व रिंकू (23) पुत्र समय सिंह निवासी वार्ड दो, ठेकड़ा तहसील महुआ जिला दौसा के रूप में हुई।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ