![]() |
| हनुमानगढ़ के प्रशांत माली और आदित्य सैनी राजस्थान टीम क्रिकेट टीम में चयनित |
हनुमानगढ़ जिले के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने राजस्थान क्रिकेट में नई पहचान बनाई है। प्रशांत माली पुत्र पृथ्वीराज माली निवासी पक्कासारणा का चयन राजस्थान की अंडर-23 एकदिवसीय क्रिकेट टीम में तथा आदित्य सैनी पुत्र देवकी नंदन सैनी निवासी भादरा का चयन अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है।
जिला क्रिकेट संघ हनुमानगढ़ के सचिव मनीष धारणिया ने बताया कि प्रशांत माली बीसीसीआई द्वारा अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय अंडर-23 एकदिवसीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं आदित्य सैनी को 16 नवंबर से पांडिचेरी के खिलाफ होने वाले अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी मैच हेतु राजस्थान की टीम में शामिल किया गया है।
दोनों खिलाड़ियों का चयन राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा उनके विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। खिलाड़ियों के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित करते हैं।
जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने चयन प्रक्रिया से जुड़े राजीव गोदारा, बलविन्दर खोसा, सुनील गोदारा एवं राजदीप सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं योगदान के लिए विशेष रूप से बधाई दी है।
साथ ही संघ के पदाधिकारियों ने जिला क्रिकेट संघ की चयन समिति के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच तथा जिला क्रिकेट संघ हनुमानगढ़ को दिया है।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे