11 दिसम्बर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव: 1605 युवा अब तक हुए पंजीकृत, प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच

हनुमानगढ़। राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा जिला एवं संभाग स्तर पर आयोजित किए जा रहे युवा महोत्सव के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम 11 दिसम्बर, 2025 को प्रातः 9 बजे से हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित करणी चौक के अंबेडकर भवन में आयोजित होगा। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा इस महोत्सव में भाग ले सकेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिताओं की श्रेणियों में समूह नृत्य, समूह एवं एकल गायन, एकल नृत्य, चित्रकला, डिक्लेमेशन, कविता लेखन, नवाचार प्रदर्शनी (साइंस मेला), हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल और कृषि–उत्पाद शामिल हैं। साथ ही राजस्थान की लुप्त और दुर्लभ पारंपरिक कलाएं—फड़, रावणहत्था, रम्मत, अल्गोजा, मांडणा, लंघा–मांगणियार, कठपुतली, भित्ति चित्र, खड़ताल, मोरचंग और भपंग—का प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिससे स्थानीय संस्कृति और फोक आर्ट को प्रोत्साहन मिलेगा।

चित्रकला का विषय “नशामुक्त युवा” या “स्वस्थ जीवन शैली की ओर युवा” निर्धारित किया गया है। वहीं डिक्लेमेशन का विषय “भारत में आपातकाल, संविधान उल्लंघन एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा” रहेगा। इन श्रेणियों के लिए भाषा—राज्य भाषा, हिन्दी या अंग्रेजी—मान्य होगी। सभी श्रेणियों के संशोधित दिशा-निर्देश राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

प्रतिभागियों के लिए राजस्थान युवा बोर्ड पोर्टल और माय भारत पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि अब तक जिले में 1605 युवा पंजीकरण करवा चुके हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी कला और प्रतिभा को बड़े मंच पर प्रस्तुत करें।

प्रतियोगिताओं के संशोधित नियम
संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार—

लोक नृत्य और लोक गायन में 6 से 10 प्रतिभागी + 3 संगीतकार 

प्रस्तुति का समय 5 से 8 मिनट
डिक्लेमेशन हेतु 7 मिनट
चित्रकला के लिए 6 घंटे
कविता लेखन के लिए 1 घंटा 30 मिनट

प्रतिभागियों की आयु की गणना 1 सितंबर, 2025 को आधार मानकर की जाएगी

युवा महोत्सव से संबंधित सभी दिशा-निर्देश, नियम और पंजीकरण सूचना राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट youthboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ