पीलीबंगा। जनहित और सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यों के प्रति सक्रिय ‘युवा क्रांति एकता मिशन संस्थान’ ने पीलीबंगा शहर में एक जरूरतमंद कन्या के विवाह हेतु आर्थिक सहयोग राशि प्रदान कर मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। संस्थान के सभी सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से की गई इस पहल की स्थानीय समाज ने सराहना की।
इस अवसर पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए संस्थान की कार्यशैली और उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
अध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि ‘युवा क्रांति एकता मिशन’ शिक्षा, स्वास्थ्य और जरूरतमंद परिवारों के सहयोग जैसे जनकल्याणकारी कार्यों के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि संस्थान का लक्ष्य सामाजिक संवेदनाओं को मजबूत करना और अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुंचाना है।
उन्होंने भविष्य में प्रस्तावित समाजसेवी कार्यक्रमों की भी जानकारी दी और लोगों से अपील की कि वे ऐसे पुण्य कार्यों में शामिल होकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान दें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे