Advertisement

Advertisement

पीओके के हिस्से वाली जगहों पर बढ़ रहा आतंकी समुहो का वजूद,जो भारतीय सैना पर करते हैं हमला । Report Exclusive


राष्ट्रीय खबर । पकिस्तान द्वारा अभी हाल ही में बोर्डर पार से किये गये हमले से भारत के दो सैनिक शहीद हो गये थे तो वहीं उनके शवो के साथ भी बर्बरता की खबरे भी आई हैं । जिसके बाद से दोनों देशो में तनाव की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता हैं । वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नियंत्रण रेखा के पार पिछले चार महीनों में पाकिस्तान समर्थित नये आतंकी शिविर वजूद में आये हैं ।गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले साल भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पीओके में काफी अधिक संख्या में इन शिविरों के बनने की पुष्टि की है । उन्होंने बताया कि इन शिविरों में आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के लिये प्रशिक्षित किया जाता है ।

 भारतीय सेना की पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान समर्थित आतंकी शिविरों की संख्या 35 थी  ।
बीते चार महीनों में इस इलाके में 20 नये शिविर फिर से बना दिये गये । जबकि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान स्थानांतरित किये गये 35 शिविर भी फिर से इसी इलाके में कार्यरत हो गये हैं । फिलहाल सभी 55 शिविर पूरी तरह से कार्यरत हैं ।

मंत्रालय को मिली जानकारी के मुताबिक पिछले चार महीनों में पीओके से घुसपैठ की 60 कोशिशें हुईं इनमें 15 आतंकवादी जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने में कामयाब रहे ।

अधिकारी ने खुफिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इस समय कश्मीर घाटी में 160 आतंकवादी सक्रिय होकर अपने संचालक संगठनों के निर्देशों पर सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले कर रहे हैं जिससे नियंत्रण रेखा और घाटी में विस्फोटक हालात बने रहें ।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो ये देश के लिए खतरे की घंटी हैं इतने आतंकवादियो के सक्रिय होनें से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चोबंध करने की जरूरत हैं । भारत देश हमेशा शांति प्रिय रहा हैं तो वहीं पाकिस्तान ने समय-समय पर भारत की चौकियो पर हमला किया हैं । वहीं इन खबरों को सही माना जाए तो भारत को आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement