Advertisement

Advertisement

सांसद निहालचंद के प्रयास लाये रंग, अनूपगढ-बठिण्डा व सूरतगढ- बठिण्डा नई पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत इसी सप्ताह


श्रीगंगानगर। इस सप्ताह जिले में दो नई पैसेंजर रेलगाड़ियों की शुरूआत होने जा रही है। इलाके की जनता की मांग पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्रा एवं सांसद श्री निहालचंद के प्रयासों से शुरू होने जा रही इन दो रेल सेवाओं से अनूपगढ, रामसिंहपुर, श्रीविजयनगर, सरूपसर, सूरतगढ, पीलीबंगा, डबलीराठान, हनुमानगढ, संगरिया आदि क्षेत्रा के हजारों रेल यात्रा प्रतिदिन लाभान्वित होंगे। इन रेलगाड़ियों के शुभांरभ पर रेल राज्य मंत्रा श्री सुरेश अंगडी के आने की संभावना है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि अनूपगढ़-बठिण्डा-अनूपगढ व सूरतगढ-बठिण्डा-सूरतगढ़ इन दोनो पैसेंजर गाड़ियों की शुरूआत 6 व 7 जुलाई को होगी। रेल प्रशासन की ओर से इन रेलगाड़ियों की समय सारणी जारी कर दी गई है। 
उतर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा से प्राप्त समय सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 04782 अनूपगढ-बठिण्डा सवारी गाड़ी की शुरूआत 6 जुलाई शनिवार को अनूपगढ रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में होगी। यह गाड़ी 6 जुलाई दोपहर 12.30 बजे अनूपगढ से रवाना होकर रामसिंहपुर, श्रीविजयनगर, सरूपसर जंक्शन, सूरतगढ, पीलीबंगा, डबलीराठान, हनुमानगढ, संगरिया, ढांबा, मंडी डबवाली, संगत में ठहराव करते हुए सायं 5.30 बजे बठिण्डा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04781 बठिण्डा-अनूपगढ पैसेंजर ट्रेन आगामी 7 जुलाई से बठिण्डा स्टेशन से प्रातः 6.40 बजे रवाना होकर उक्त सभी स्टेशनों पर ठहराव करते हुए 11.55 बजे अनूपगढ पहुंचा करेगी। 
सांसद श्री निहालचंद के प्रयासों से ही आगामी 7 जुलाई से गाड़ी संख्या 04784 सूरतगढ-बठिण्डा पैसेंजर ट्रेन प्रातः 6.20 बजे सूरतगढ से रवाना होकर पीलीबंगा, डबलीराठान, हनुमानगढ, संगरिया, ढांबा, मंडी डबवाली, संगत स्टेशनों पर ठहराव करते हुए प्रातः 9.30 बजे बठिण्डा पहुंचा करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04783 बठिण्डा से प्रतिदिन सायं 7 बजे रवाना होकर रात्रि 10 बजे सूरतगढ पहुंचा करेगी। दोनो ही रेलगाड़ियों के अलग-अलग उद्घाटन समारोह के लिये रेल प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement