Advertisement

Advertisement

जलदाय विभाग की डिग्गियों की लम्बे समय से सफाई नही होने पर आक्रोषित नागरिको ने किया कनिष्ट अभियन्ता का घेराव


मनजीत सिंह(श्री गंगानगर):- भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बसे उपखण्ड श्री करणपुर में स्थित जलदाय विभाग की पेयजल भंडारण डिग्गियों की लम्बे समय से सफाई नही होने पर नागरिको ने जलदाय विभाग के अधिकारियो पर आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड करने के आरोप लगाते हुये डिग्गियों की सफाई करवाने की मांग को लेकर जलदाय विभाग के कनिष्ट अभियन्ता विजय कल्याण का घेराव कर खूब खरी खोटी सुना आक्रोश प्रकट किया।
  राष्ट्रीय जन परिवर्तन मंच व भारत विकास परिषद के पदाधिकारियो ने जलदाय विभाग पर आमजन के प्रति उदासीनता वर्तने का आरोप लगाते हुये कहा कि गत करीब 40दिन से नहर बन्दी के कारण जलदाय विभाग की चार डिग्गियां बिल्कुल खाली हो गई और इन डिग्गियों की कई वर्षो से सफाई नही होने के कारण डिग्गियों में कई फिट जम चुकी सिल्ट में मृत पशु-पक्षियों के कंकाल एंव अवशेष दवे पडे है किन्तु जलदाय विभाग के अधिकारियों ने 40दिनों की नहर बन्दी के चलते खाली हुई डिग्गियों की सफाई करवाने की तरफ कोई ध्यान नही दिया जो सरासर आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड है।
    राष्ट्रीय जन परिवर्तन मंच के संयोजक बलदेव सैन, मनजीत सिंह बराड़, दुली चन्द मित्तल,भारत विकास परिषद के सन्दीप गोयल, मुकेश यादव, आप पार्टी के प्रहलाद राय सहित कई गणमान्य नागरिको ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध रोष प्रकट करते हुये मांग पत्र में कहा कि अब नहर आने पर इन डिग्गियों में दुवारा पानी भर जायेगा जिससे इनमे पडे पशु पक्षियों के कंकाल सिल्ट में ही दवे रह जायेंगे जिससे महामारी फैलने की आशंका बनी रहेगी।और अब उच्च अधिकारियो के ब्यान आ रहे है कि हमे जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता व कनिष्ट अभियन्ता सफाई का एस्टिमेट भेजे फिर बजट जारी किया जायेगा।
    मांगपत्र देने गये गणमान्य नागरिको को कनिष्ट अभियन्ता विजय कल्याण ने बताया कि वह लगातार उच्च अधिकारियों के सम्पर्क में है जल्द ही डिग्गियों की सफाई करवा दी जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement