Advertisement

Advertisement

जिले के गजेटियर के अद्यतन संबंधी बैठक सम्पन्न


श्रीगंगानगर,। निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव आयोजना (जनशक्ति) श्री आर.एस. तंवर की अध्यक्षता में सोमवार को प्रातः 11.30 बजे नगरविकास न्यास सचिव के कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई। 

राज्य स्तर पर श्रीगंगानगर जिले का गजेटियर लेखन का कार्य किया जा रहा है। 1972 में प्रकाशित जिले के गजेटियर के अद्यतन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें आमजन की विभिन्न सूचनाओं, रीति-रिवाजों, जीवन स्तर आदि में हुए परिवर्तनों को समाहित करते हुए लेखन का कार्य किया जा रहा है। राज्य स्तर पर चरणवार तैयार होने वाले गजेटियर से संबंधित अध्याय को जिला स्तर पर जांचने हेतु इस अध्याय में अंकित सूचनाओं के आधार पर संबंधित अधिकारियों, इतिहासकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं इत्यादि की एक समिति/दल गठित कर अध्याय की बारीकी से जांच करवाई जा रही है, ताकि मुद्रण से पूर्व किसी प्रकार की त्रुटि ना रहे। 
राज्य स्तर पर लिखा गया अध्याय-03 निवासी (पृष्ठ1-53) में जिले जनसंख्या, प्रवास, भाषा, धार्मिक एवं सामाजिक समुदाय, जातियां, इनके रीति-रिवाज, सामाजिक प्रथाएं, मान्यताएं/अंधविश्वास, सामाजिक जीवन, विवाह और नैतिकता, महिलाओं की स्थिति, धूम्रपान तथा मद्यपान, आवास, वेशभूषा, आभूषण, खान-पान, आमोद-प्रमोद, संगीत और नृत्य, शैली, त्यौहार मेले एवं उत्सव, महोत्सव, प्रमुख लोक देवी-देवता, लोक कलाकार एवं जातियां, सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन आदि समाहित किया गया है। इसमें लिखी गई जानकारी श्रीगंगानगर के 1972 में प्रकाशित गजेटियर एवं विभिन्न प्रकाशनों इत्यादि से चर्चा उपरांत लिखी गई है। 
  अध्याय-03 को जांचने हेतु एक समिति का गठन किया गया है, जो आगामी 10 दिवस में जांच कार्य सम्पन्न करेगी। इस समिति में मुख्य आयोजन अधिकारी श्रीगंगानगर (नोडल अधिकारी), सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी श्रीगंगानगर, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रीगंगानगर, श्री परमजीत सिंह अतिरिक्त जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एनआईसी, श्री वसीम ईकबाल परिहार अधिशाषी अभियंता खण्ड शहर जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड तथा श्री वी.एस.देयोल सह आचार्य (इतिहास) डाॅ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविधालय श्रीगंगानगर सम्मिलित किये गये हैं। 
समिति में यह भी अपेक्षा की गई है कि अध्याय में दर्ज सूचनाओं में किसी प्रकार की त्रुटि यथा व्याकरण संबंधित, भाषा संबंधित, आंकड़े संबंधित, प्रशासनिक दृष्टि से विवादित विषय वस्तु, गलत तथ्य इत्यादि यदि कोई हो तो संबंधित जांचकर्ता द्वारा अपेक्षित संशोधनों की जानकारी यथा संभव तथ्यों सहित दी जायेगी। जांचकर्ता द्वारा अपेक्षित संशोधनों के अंत में स्वयं का नाम, पद तथा मोबाईल नम्बर हस्ताक्षर सहित आवश्यक रूप से अंकित किया जायेगा। उक्त अधिकारियों के साथ राज्य स्तर पर विभाग के अधिकारियों द्वारा चर्चा उपरांत संशोधन किये जायेंगे। अध्याय में कोई महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज किया जाना अपेक्षित हो तो उसे संदर्भ सहित उपलब्ध करवाया जायेगा। इस अध्याय के संबंध में राज्य स्तर पर विभाग के संबंधित अधिकारी से कार्यालय दूरभाष नम्बर 0141-2229928, 2229978 पर तथा जिला स्तर पर कार्यालय मुख्य आयोजन अधिकारी श्रीगंगानगर से दूरभाष 0154-2441384 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 
इस बैठक में सभी सदस्यों सहित मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ. हरितिमा जोशी ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement