Advertisement

Advertisement

युवा पंजीकरण महोत्सव की तिथि 15 मार्च तक बढाई

  हनुमानगढ ,28 फरवरी। युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुडवाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ’’युवा पंजीकरण महोत्सव’’के लिए जिले की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में पूर्व दिनांक बढाकर अब 15 मार्च तक 83 विशेष शिविर आयोजित किए जाएगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भागीरथ शर्मा ने बताया कि 1 मार्च को हनुमानगढ विधानसभा क्षेत्र के टाऊन स्थित नेहरू मैमोरियल राजकीय पी जी महाविद्यालय व भटनेर आईटीआई कॉलेज,  जंक्शन में एस.जी.एन. खालसा बी.एड.कॉलेज, पक्का भादवा के.बी.आर.चौधरी कॉलेज, भादरा विधानसभा क्षेत्र के  भादरा स्थित महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय व भादरा सेन्चूरी कॉलेज, पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में गोलूवाला स्थित बी.आर चौधरी कालेज व इन्दिरा गांधी मेमोरियल पीजी कालेज पीलीबंगा, संगरिया विधानसभा क्षेत्र के मानकसर स्थित ब्ंासल नर्सिंग कॉलेज, एवं टिब्बी में कस्वां कन्या महाविद्यालय, नोहर विधानसभा क्षेत्र के  नोहर स्थित राजकीय नर्बदा देवी महाविद्यालय एवं  पल्लू के एल.सी.बी. आईटीआई महाविद्यालय, 2 मार्च को  जंक्शन स्थित राजकीय आई.टी.आई महाविद्यालय, करूणा बी.एड. कॉलेज, टाऊन के शीलापीर के पीछे महावीर जैन कॉलेज एवं  एन.एम.कॉलेज फार्मेसी, हनुमानगढ टाउन, भादरा विधानसभा क्षेत्र में गोगामेडी के चौधरी कृषि महाविद्यालय  एवं अजीतपुरा स्थित एस.बी.एन.मेमोरियल महाविद्यालय,पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के 1 टीकेडब्ल्यू स्थित एस.पी.एन. कॉलेज, डबलीराठान में एस के डी कॉलेज, संगरिया विधानसभा क्षेत्र के  संगरिया स्थित मीरा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय,नोहर विधानसभा क्षेत्र के नोहर स्थित गार्गी कन्या महाविद्यालय एवं चौधरी परमाराम गौदारा पोलिटेक्नकल महाविद्यालय, 3 मार्च को हनुमानगढ विधान सभा क्षेत्र के गुरुसर स्थित सर्राफ इंजिनियरिंग महाविद्यालय,राजकीय नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान हनुमानगढ सीएमएच  ऑफीस कैम्पस एवं जंक्शन के सुरेशिया स्थित थार कॉलेज, भादरा विधानसभा क्षेत्र के गांधीबडी स्थित प्रेरणा महाविद्यालय, पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के रावतसर स्थित श्री रविन्द्र नाथ टैगोर कॉलेज,गोलूवाला के डी.ए.वी. कॉलेज, संगरिया विधानसभा क्षेत्र के संगरिया के डी आर महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, नोहर विधानसभा क्षेत्र के  नोहर के डिग्री महाविद्यालय व अचीवर महाविद्यालय, 6 मार्च को हनुमानगढ विधानसभा क्षेत्र के  मक्कासर स्थित एस.के.डी कॉलेज, जंक्शन के जी ब्लॉक स्थित श्री बालाजी आईटीआई प्रशिक्षण केन्द्र व संस्कार इन्टरनेशनल महिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, भादरा विघानसभा क्षेत्र के  छानीबडी स्थित चन्दूराम सुथार महाविद्यालय  व जाहरवीर गोगाजी महाविद्यालय, पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के रावतसर स्थित इण्डियन कॉलेज व सेठ सी.एल. सोमानी पीजी कॉलेज,संगरिया विधानसभा क्षेत्र के मिर्जावालीमेर स्थित आदर्श ग्रामीण महाविद्यालय, नोहर विधानसभा क्षेत्र के नोहर स्थित  बाल विकास आदर्श महाविद्यालय,पल्लू के राजस्थान महाविद्यालय, 7 मार्च को हनुमानगढ विधान सभा क्षेत्र के जंक्शन स्थित  बैबी हैप्पी कॉलेज, शेरगढ 14 केएसपी स्थित स्वामी शिक्षा समिति शिक्षा कैम्पस व हनुमानगढ टाऊन स्थित चौधरी मनीराम बीएड कॉलेज, भादरा के डूगराना में परशुराम महाविद्यालय, पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के रावतसर स्थित वैदिक कॉलेज, पीलीबंगा के केशव कॉलेज, संगरिया के बशीर स्थित चौधरी के.आर. गोदारा कॉलेज, नोहर विधान सभा क्षेत्र के पल्लू स्थित अम्बिका महाविद्यालय, नोहर के संस्कार बीएड महाविद्यालय, 8 मार्च को हनुमानगढ विघानसभा क्षेत्र के जण्डावाली स्थित राजस्थान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन, जंक्शन के सरस्वती बालिका महाविद्यालय, शेरगढ टोलनाके के पास माता किताब कौर शिक्षण संस्थान, भादरा के डाबडी स्थित सेठ गणपतराम लक्ष्मीदेवी महाविद्यालय, पीलीबंगा क्षेत्र के रावतसर स्थित बैसिक कॉलेज व सरस्वती विद्या निकेतन महाविद्यालय, संगरिया के ग्रामोत्थान विद्यापीठ गृहविज्ञान महाविद्यालय, नोहर विधान सभा क्षेत्र के पल्लू स्थित मरुधरा महिला विद्यापीठ महाविद्यालय, नोहर के शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में विशेष अभियान के दौरान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
 इसी प्रकार 9 मार्च को हनुमानगढ विधानसभा क्षेत्र के जंक्शन स्थित श्रीदेवी महिला पोलोटेक्निक कॉलेज व दून गर्ल्स कॉलेज एवं टाऊन में व्यापार मण्डल कन्या महाविद्यालय, भादरा में श्रीश्याम महिला महाविद्यालय, एमआरएस श्रीकृष्ण प्रणामी महाविद्यालय एवं  महाअग्रसेन महाविद्यालय, पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के रावतसर स्थित वैदिक कन्या महाविद्यालय, कानीराम महिला महाविद्यालय, संगरिया में  स्वामी केशवानन्द ग्रामोत्थान विद्यापीठ कृषि कॉलेज, नोहर क्षेत्र के  पल्लू स्थित  एमडी महाविद्यालय, रावतसर के ऐपक्स को ऐजूकेशन चाईयां, 10 मार्च को हनुमानगढ विधानसभा क्षेत्र के जंक्शन स्थित राजकीय पोलीटेक्निक कॉलेज व केलिबर कॉलेज, टाऊन स्थित टाईम्स ग्रुप ऑफ इन्सट्ीटयूट, भादरा में  ग्राकन्या महाविद्यालय, सरवभा पटेल महाविद्यालय, विवेकानन्द महाविद्यालय एवं एकलव्य महाविद्यालय, पीलीबंगा में  श्रीपति कन्या महाविद्यालय, संगरिया में  स्वामी केशवानन्द ग्रामोत्थान विद्यापीठ बीएड कॉलेज व टिब्बी में  एस.डी. कॉलेज, नोहर विधान सभा क्षेत्र के पल्लू स्थित राजस्थान आईटीआई महाविद्यालय व थालडका के फे्रक्लिन गर्ल्स कॉलेज में विशेष अभियान के दौरान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
  उप  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शिविर के दौरान अपंजंीकृत मतदाताओं को पंजीयन के लिए फार्म -6 भरवाया जाएगा। इसके लिए मतदाता को अपना जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित स्वय का प्रमाणित दस्तावेज, एड्रैस प्रुफ तथा अपने परिजन के मतदाता पहचान पत्र की प्रति संग्लन करनी होगी।

डेमो फोटो 

Advertisement

Advertisement