हनुमानगढ़। गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी में सालाना शहीदी समागम के उपलक्ष में चल रही 8 फरवरी से प्रभात फेरी का समापन 24 फरवरी को आज अलौकिक नगर कीर्तन के साथ किया गया। मुख्य सेवादार भाई बलजीत सिंह बिल्ला ने बताया कि आस्था की प्रभात फेरी का समापन अलोकिक पैदल नगर कीर्तन के साथ किया गया। सबसे पहले प्रातः 4:30 बजे पंज प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सुंदर सजी पालकी में विराजमान हुए। उसके बाद संगत नगर कीर्तन करती हुई गुरुद्वारा भगत नामदेव जी एवम गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में पहुंची। रास्ते में संग तो ने पुष्प वर्षा के साथ गुरु महाराज का स्वागत किया और रास्ते में झाड़ू कर पानी का छिड़काव किया। दोनों गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक कमेटी और मोहल्ला वासियों ने चाय नाश्ते की सेवा की। इसके पश्चात सुख शांति की अरदास की गई और वापिस 8:00 बजे गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी में अरदास के साथ समाप्ति हुई। सगंतों में भारी उत्साह देखने को को ही बनता था, सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी हाजरी लगाई। बिल्ला ने बताया कि शुक्रवार को श्री अखंड पाठ साहिब के वोट डाले गए व आठ श्री अखंड साहिब का प्रकाश किया गया । उन्होंने बताया कि शनिवार 25 फरवरी को विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा और समागम का समापन 26 फरवरी को धार्मिक दीवान सजाकर किया जाएगा। जिसमें पंथ के प्रसिद्ध कीर्तन, रागी डाढ़ी जत्थे, कथा कीर्तन कर संगतों को निहाल करेंगे। गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे