हनुमानगढ़। जिला राष्ट्रीय युवक परिषद की एक बैठक जंक्शन जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुए। बैठक में शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी युधिष्टर गकहड़ उर्फ नीटू को राष्ट्रीय युवक परिषद का परामर्श समिति का सदस्य बनाया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष राजेश सिंगला, महा सचिव संदीप नारंग, सचिव महेश सुमरानी, मदन बागड़ी, प्रेम गोदारा, मनोज पवार, जसपाल कटारिया, गीत चिलाना, सौरव बुलंदी, अमित गुंबर, छोटेलाल सारवान मौजूद थे। इस मौके पर डॉक्टर पारस जैन, एम पी शर्मा, निशांत बत्रा, बाबूलाल जुनेजा, गोरचंद्र अग्रवाल, परसराम नंदा, शेरपाल सिंह जाद्दोन, बलदेव सिंह मसानी एवं केदार गुप्ता सहित अन्य परिषद के सदस्य मौजूद थे।
Social Plugin