Advertisement

Advertisement

बालिका की सकुशल वापसी पर ग्रामीणों ने ऐसे स्वागत किया पुलिस का

अपह्रत बालिका की सकुशल वापसी से बागो-बाग ग्रामवासियो ने पुलिस का किया शानदार सम्मान

मनजीत सिंह(श्री गंगानगर) राजेन्द्र सिंघल की रिपोर्ट:-  सादुलशहर के निकटवर्ती गांव अमरगढ से अमृतधारी सरदार के भेष में एक बहरूपिये द्वारा अपहरण की गई बच्ची को पुलिस ने अथक प्रयास कर सकुशल वापिस ले आने से बागो-बाग हुये अमरगढ के ग्रामवासियो ने आज सादुलशहर पुलिस थाना में पहुंचे बीकानेर रेंज के आईजी विपिन पाण्डे, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी, पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) दिनेश मीणा, सादुलशहर थाना प्रभारी पुलिस वृत्त निरीक्षक भूपेन्द्र सोनी,  उप निरीक्षक मान सिंह गोदारा, सुरेश क़स्बा सहित पुलिस स्टाफ का गांव अमरगढ के सैंकड़ो ग्रामीणों ने मालायें पहनाकर व गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि 16 फ़रवरी को गांव अमरगढ़ से अपहृत हुई बच्ची जसमीत कौर को तलाशने में सादुलशहर पुलिस ने दिन रात एक कर बच्ची को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया जिससे ग्रामवासियों के साथ-साथ इलाके के लोगों ने सादुलशहर पुलिस का आभार जताया। पुलिस का अभिनंदन करने वालो में बच्ची जसमीत कौर, ग्राम सरपंच श्रीमती हरदीप कौर, सचिव चन्द्रकान्ता, कार्यकर्त्ता कुलदीप सिंह सहित सादुलशहर के पत्रकार भी शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement