बींझबायला विनोद सोखल
बींझबायला कि सबसे बड़ी सस्था ब्राइट फ्यूचर सरस्वती विधा मन्दिर की कक्षा 12 के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन मॉ सरस्वती के सामने दी प्रज्जवलन से शुरु हुआ
आज के इस कार्यक्रम में पिछले वर्ष कक्षा 10 व 12 में गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं को विधायल की ओर से सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया प्रधानाचार्य बृजलाल ऐचरा ने बताया की सत्र 2015 - 16 में कक्षा 10. व 12 में विधालय की 10 छात्राओं का गार्गी पुरस्कार में चयन हुआ जो पदमपुर तहसिल के ग्रामीण क्षैत्र में एक बड़़ी उपलव्धि है विधालय की छात्रा रेखा सुथार , कुसुम अरोड़ा , सुरुचि जाखड़ ,सन्जू ,अमिता शर्मा , कु़ कंचन ,रेणू ,निक्की सिकन्दर ,राजदीप कौर किरण शर्मा को सम्मानित किया गया इस मौके पर विधालय के व्यवस्थापक बालूराम ऐचरा ने इन छात्राओम के उज्जवल भविष्य कि कामना की इन छात्राओ को सम्मान प्रतीक बनवारी लाल गोदारा व रजीराम गोदारा प्रदान किये
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे