Advertisement

Advertisement

गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओ का किया समान 

बींझबायला विनोद सोखल

बींझबायला कि सबसे बड़ी सस्था ब्राइट फ्यूचर सरस्वती विधा मन्दिर की कक्षा 12  के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन मॉ सरस्वती के सामने दी प्रज्जवलन से शुरु हुआ 

आज के इस कार्यक्रम में पिछले वर्ष कक्षा 10 व 12 में गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं को विधायल की ओर से सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया प्रधानाचार्य बृजलाल ऐचरा ने बताया की सत्र 2015 - 16 में कक्षा 10.   व    12 में विधालय की 10 छात्राओं का गार्गी पुरस्कार में चयन हुआ जो पदमपुर तहसिल के ग्रामीण क्षैत्र में एक बड़़ी उपलव्धि है विधालय की छात्रा रेखा सुथार , कुसुम अरोड़ा , सुरुचि जाखड़ ,सन्जू ,अमिता शर्मा , कु़ कंचन ,रेणू ,निक्की सिकन्दर ,राजदीप कौर किरण शर्मा को सम्मानित किया गया इस मौके पर विधालय के व्यवस्थापक बालूराम ऐचरा ने इन छात्राओम के उज्जवल भविष्य कि कामना की इन छात्राओ को सम्मान प्रतीक बनवारी लाल गोदारा व रजीराम गोदारा प्रदान किये 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement