Advertisement

Advertisement

सोमवार को रवाना होगी हमसफर,खत्म हुआ इंतज़ार

सायं 3 बजे रवाना होगी हमसफर रेल

श्रीगंगानगर, 26 फरवरी। विगत रेल बजट में घोषित श्रीगंगानगर-तिरूचिरापल्ली हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस सोमवार 27 फरवरी 2017 को श्रीगंगानगर से सायं 3 बजे उद्घाटन ट्रेन के रूप में रवाना होगी। 

रेलमंत्रा श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु  विडियों कान्फ्रेंसिंग के जरिये व श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्रा व सांसद श्री निहालचंद इस गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगें। 

हमसफर रेल श्रीगंगानगर से प्रत्येक सोमवार-मंगलवार रात्रि 12.25 बजे रवाना होकर गुरूवार को दोपहर 1.30 बजे तिरूचिरापल्ली पहुंचा करेंगी। 63 घंटे 45 मिनट के दौरान 3107 किलोमीटर का सफर तय कर यह गाड़ी 33 स्टेशनों पर रूकते हुए श्रीगंगानगर को देश के प्रमुख नगरों से जोड़ेगी। रेल प्रशासन द्वारा तैयार किये गये टाईम टेबल के अनुसार यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार रात्रि 12.25 बजे (रेलवे के अनुसार मंगलवार) रवाना होकर हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, जोधपुर, मारवाड़ जंक्शन, आबूरोड़, पालनपुर जंक्शन, अहमदाबाद, नदियाड़ जंक्शन, आनन्द, बड़ोदरा, सूरत, बसई रोड़ ( मुम्बई), पूणे, बेलगांम, हुबली जंक्शन, बिरूर, कृष्णरंजनपुरम, सेलम जंक्शन व करूर होते हुए गुरूवार को तिरूचिरापल्ली पहुंचने के बाद गुरूवार रात को ही 11.30 बजे रवाना होकर रविवार सायं 3.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इस गाड़ी में सभी थर्ड एसी कोच है। 

सोमवार को श्रीगंगानगर स्टेशन पर उद्घाटन ट्रेन को रवाना करने के लिये रेल प्रशासन द्वारा समारोह आयोजित किया जायेगा। समारोह में सांसद श्री निहालचंद तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement