Advertisement

Advertisement

बजने लगी चंगो की धमाल,हर थाप पर नाचने को हुए मजबूर

4एम एल (राजेन्द्र गोयल) जेसे जेसे होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है।वेसे ही गाँवों में अब चंग की धमाल सुनाई देने लगी है।कल रात ग्राम पंचायत 5ई छोटी रामदेव कॉलोनी गली नंबर 3 में चुनीराम निरानिया के घर के पास मरुधर घूमर कला मंच श्री गंगानगर के द्वारा होली फाग का महोत्सव मनाया गया। जिसमे कलाकारों द्वारान चंग की धमाल पर होली के गीत सुनाये गए। जिसमे चुनीराम निरानीय द्वारा यह कार्यक्रम करवाया गया। इनके साथ सरपंच संगीता सिंगाठीया,हनुमान प्रसाद,राजेश सिंगाठीया, रामस्वरूप लिम्बा,संदीप,जोगेन्द्र,हेतराम घोड़ेला,आदि ग्रामीणों का सहयोग रहा।कला मंच ने बताया की अब आजकल के युग में  होली चंग प्रोग्राम जो इस होली  त्यौहार के महत्व को समझता है वही प्रोग्राम करवाता है।इस कला मंच में सभी गायक कलाकार दिन में अपने अपने काम में वयस्त रहते है। और रात को होली के गीत गा कर पुरानी परम्परा को जीवित रखना चाहते है।और होली त्यौहार के बारे में भी विस्तार पूर्ण बताया।इस प्रोग्राम में स्नेहा,ऐस ने बहुत ही सुंदर नर्त्य प्रस्तुत कर लोगो के मन को जीता।इस प्रोग्राम को देखने छोटे बच्चों से लेकर बड़ो तक की भारी भीड़ थी। और हर एक चंग की थाप पर नाचने को मजबूर कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement