सर्पदंश से युवक की मौत
सादुलपुर (ओमप्रकाश)। बीती रात्रि को हरपालू पतराम गांव में सर्पदंश के कारण एक युवक की मौत हो गई। हमीरवास थानाधिकारी पुष्पेन्द्रसिंह झाझडिय़ा ने बताया कि हरपालू पतराम निवासी जयवीर उर्फ जयहिंद ने शुक्रवार को मामला दर्ज करवाकर बताया कि बीती रात्रि को वह अपने भतीजे विकास के साथ खेतों की रखवाली कर रहे थे। देर रात्रि को खेत मे घुसे आवारा पशुओं को खदेडऩे के लिए विकास गया तो उसे सर्प ने काट लिया। जिसके बाद बेहोशी की हालत में उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनो को सुपुर्द कर दिया तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे