Advertisement

Advertisement

जसाना में खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

चारणवासी। अबेडकर क्रिकेट क्लब जसाना के तत्वाधान में सेठ सोहनलाल गोल्याण स्टेडियम में चन्द्रभाण
चिड़दिया की स्मृति में चल रही सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। क्लब संयोजक ने बताया कि फाइनल मैच चक दो आर.पी.एम व गौसांई क्रिकेट क्लब जसाना के बीच खेला गया। जिसमें 2 आरपीएम ने 27 रन से जीता। विजेता चक दो आरपीएम व उप विजेता गौसाईं क्लब जसाना रहा। समापन समारोह में मुय अतिथि प्रधान अमर सिंह पूनियां थे। पूनियां ने कहां खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए । खेल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं। दोनों टीमों को प्रधान अमर सिंह पूनियां व उप स्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा पुरस्कार देकर सानित की गई। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य गूगन राम चिड़दिया,पूर्व सरपंच रामकुमार सहारण,समुन्द्र चौहान सहित गंाव के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement