Advertisement

Advertisement

तम्बाकू पर बड़ा वार निकाली जागरूकता रेली

श्रीगंगानगर, 25 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाये जाने एवं सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के प्रावधानों की पालना सुनिश्चित करने के लिये शनिवार को रैली आयोजित की गयी। रैली को सूचना केन्द्र से प्रातः 11 बजे नगरविकास न्यास अध्यक्ष श्री संजय महिपाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली सूचना केन्द्र से रवाना होकर भगतसिंह चौक, गंगासिंह चौक होते हुए पुराना चिकित्सालय भवन पहुंची। रैली में विभिन्न शिक्षण संस्थाआें एवं नर्सिंग कर्मियों के छात्रा-छात्राआें ने भाग लिया। रैली में विधार्थी तम्बाकू निषेध जागरूकता से संबधित नारे लिखे हुई तख्तियां तथा बैनर लिये हुए थे। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि तम्बाकू से विभिन्न प्रकार की बिमारियां होती है। इसके लिए निकोटिन की चिंगम सहित कई वस्तुओं का यूज करके छोड़ा जा सकता है। रैली में श्री राजकुमार गौड, चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कार्मिक तथा अन्य विभागां के अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement