Advertisement

Advertisement

छात्रवृति आवेदन की तारीख में हुआ इजाफा,अब 15 मार्च तक कर सकेंगे उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए आवेदन

राजस्थान/जयपुर । प्रदेश में बच्चो को दी जा रही सहायता राशी की अब आवेदन की तारीख बढ़ा दी गयी हैं । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी के निर्देशानुसार  विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2016-17 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि को 15 मार्च, 2017 तक बढ़ा दिया गया है। 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि  राजस्थान के मूल निवासियों के लिए एस.सी.एस.टी., विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त एवं अद्र्ध घुमंतु मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राष्ट्रीय स्तर की राजकीय शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित व अध्ययनरत विद्यार्थी 15 मार्च, 2017 तक विभागीय वेबसाइट पर जाकर साईट के होम पेज पर न्यू छात्रवृत्ति पोर्टल (2016-17) पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया  कि 20 मार्च, 2017 तक शिक्षण संस्थाएं विद्यार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों की गहन जांच कर पात्र आवेदन पत्र स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को फॉरवर्ड कर सकेंगे। आशा करते हैं पाठको और बच्चो के लिए ये जानकारी कारगर साबित होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement