श्रीगंगानगर । औषधि नियंत्राक विभाग द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर की जॉंच के दौरान अनिममितताऐ पाये जाने पर 3 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्रा निलम्बित तथा एक का अनुज्ञा पत्रा निरस्त किया गया है। सहायक औषधि नियंत्राक अशोक कुमार मितल ने बताया कि अम्बे मैडिकोज रायसिंहनगर का 15 मार्च से 29 मार्च, रक्षित मैडिकल स्टोर सूरतगढ का 14 मार्च से 12 मई तथा ग्रोवर फार्मा श्रीगंगानगर का 20 मार्च से 22 मार्च तक के लिये अनुज्ञा पत्रा निलम्बित किये गये है। इसी प्रकार हरिकृष्ण मैडिकल स्टोर केसरीसिंहपुर का अनुज्ञा पत्रा निरस्त किया गया है।
Demo Photo |
Social Plugin