चौ. मनसाराम महेन्द्र आर्य स्मृति धर्मार्थ न्यास ने पूरबसर की गौशाला मे 6ठा रक्तदान शिविर का किया आयोजन

पत्रिका.xyz की रिपोर्ट 
जगत जोशी 

रावतसर ।  चौ. मनसाराम महेन्द्र आर्य स्मृति धर्मार्थ न्यास द्वारा राजूदेग की स्मृति मे शुक्रवार को पूरबसर की गौशाला मे 6ठा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 115 युनिट रक्त संग्रहण किया गया । इस मौके पर शिविर प्रभारी लाभंचन्द आर्य ने बताया कि पं0 आनन्द मोहन शर्मा द्वारा पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस शिविर मे सरंपच सीमादेवी की प्रेरणा से 20 महिलाओ ने भी रक्तदान किया।  इस अवसर पर शंकरलाल कलवानिया, भागीरथ कंस्वा, संरपच सीमादेवी सहित अनेको गणमान्य नागरिक मौजूद थै।