वसुंधरा का बजट लॉलीपॉप देना जैसा-- कॉंग्रेस

पत्रिका.xyz की रिपोर्ट
जगत जोशी

रावतसर ।  मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा पेश किये गये राजस्थान के बजट को विपक्षी पार्टीयो ने लोलीपाॅप देना करार दिया है। इस मौके पर पीसीसी उपाध्यक्ष भरतराम मेघवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस बजट मे आम आदमी के हित को लेकर एक भी घोषणा नही करने से आम आदमी आहत हुआ है। बजट के लिए क्षैत्र की एक सड़क निर्माण व अस्पताल मे बैड बढोतरी करने की घोषणा कर आम आदमी का मुहं बंद करने का प्रयास किया है। इस बजट मे ना तो महंगाई कम करने का कोई रास्ता दिखाया गया है और ना ही आम आदमी को कोई राहत दी है। वही युथ के प्रदेश सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि भाजपा की राज्य सरकार इस बजट मे किसानो को ऋण माफी या अन्य कोई लाभ नही देकर किसानो के साथ सौतेला व्यवहार किया है। जिस आशा से आमजन को बजट का इंतजार था उसके अनुरूप बजट नही है।