Advertisement

Advertisement

प्राचीन धर्म स्थल माता मंडी के विकास सम्बन्धी बैठक का हुआ आयोजन


सादुलपुर । (ओमप्रकाश) कस्बे के प्राचीन धर्म स्थल माता मंडी के विकास के संबंध में रविवार को बैठक का आयोजन रखा गया। बाबा थावरनाथ माता मंडी जन सेवा समिति के संरक्षक संत सेवा नाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति से जुड़े सदस्यों सहित अन्य श्रद्धालु भी उपस्थित थे। बैठक में यह निर्णय किया गया कि पुराने मंदिर में मां भगवती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा शीघ्र ही करवाई जाएगी। इसके अलावा नवरात्रा के दौरान विशेष धर्मायोजन भी करवाए जाने का निर्णय किया गया। इस अवसर पर बाबा सेवा शिवनाथ ने कहा कि माता मंडी आम जनता की आस्था का केंद्र है और इसे विकसित कर आम जनता के लिए उपयोगी बनाया जाए। बैठक में पंडित पुरुषोत्तम शास्त्री समिति के मंत्री श्याम जैन, कोषाध्यक्ष हनुमान सुराणा, गायक किशन शर्मा, तारानगर के रिछपाल मिस्त्री सहित प्रमोद भार्गव, भगवती बाल्मीकि आदि ने भी भावी कार्यक्रमों के बारे में विचार व्यक्त किए। जलदाय विभाग टंकी के आगे जमनाधर तोला द्वारा बनवाई गई सवर्जनिज प्याऊ को भी दुरुस्त करवा कर चालू करवाने का निर्णय किया गया। हनुमान सुराणा ने संत थावरनाथ और मां भगवती की प्रतिमा भी अपनी और से मंगवाए जाने की जानकारी दी। यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि आवश्यक तैयारियां कर 7 मई को विधिवत प्राण प्रतिष्ठा समारोह और संत समागम आयोजन करवा दिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement