अवेध देशी शराब सहित गिरफ्तार


जगत जोशी 
रावतसर।  स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को दौराने गस्त के एक जने के कब्जे से अवैध देशी शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस के एएसआई छोटूराम तिवाड़ी ने दौराने गस्त आरोपी राकेश कुमार पुत्र रधुनाथ शाक्य निवासी नगला भूड़ उतरप्रदेश हाल चाईया ईंट भटटा के कब्जे से 38 पव्वे अवैध देशी शराब बरादम कर उसे गिरफ्तार किया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ