Advertisement

Advertisement

शिकायतों के बाद जागा प्रशासन तहसीलदार ने किया चिकित्सालय का निरक्षण


जगत जोशी 
रावतसर ।  स्थानीय राजकीय चिकित्सालय मे आये दिन मिल रही चिकित्सको के खिलाफ ग्रामीणो की शिकायत पर उपखण्ड अधिकारी अमरनाथ अग्रवाल ने शुक्रवार को नायब तहसीलदार देवी लाल सिहंमार को अचानक चिकित्सालय के निरीक्षण के लिए मौके पर भेज कर जांच करवायी गयी। इस पर नायब तहसीलदार देवीलाल सिंहमार ने चिकित्सालय पहुचकर हाजरी रजिस्टर को जांच कर अपने कब्जे मे ले लिया व चिकित्सा प्रभारी डाॅ0 सुभाष भिडासरा को चिकित्सालय की व्यवस्था को सुधारने के सख्त निर्देश दिये। नायब तहसीलदार देवीलाल सिहमार ने बताया कि पिछले काफी समय से आये दिन ग्रामीणो द्वारा शिकायत की जा रही थी कि चिकित्सालय मे डाॅक्टर अपनी कुर्सी पर से गायब रहते है। मरीज चिकित्सको की राह मे तडफते इंतजार करते रहते है। कई कई घण्टे तक चिकित्सको के नदारद रहने के कारण एक दो चिकित्सक जो कुर्सी पर मौजूद रहते है उनके पास मरीजो की भीड़ लग जाती है। जिस कारण गम्भीर मरीजो को लाईन मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा ग्रामीणो ने चिकित्सा प्रभारी डाॅ0 सुभाष भिडासरा पर आरोप लगाया कि वे अपने कक्ष मे ट्रेनिग के नाम पर चार पाचं प्राईवेट युवती को बैठाकर रखते है जो कि मरीजो की बीपी, सांस व अन्य जांचे करती हैं तथा मरीजो को डाॅ0 भिडासरा के निजी क्लिीनिक पर अल्ट्रासाउड आदि के लिए लेकर जाती है। वही दूसरी और चिकित्सक रजिस्टर मे हाजरी लगा कर वार्ड मे राउडं लेने के नाम पर घण्टो गायब रहते है। उन्होने बताया कि चिकित्सा प्रभारी को विशेष निर्देश दिये गये है कि अब से सुबह पहले एक घटें अपने चैम्बर मे बैठकर मरीजो को चेक करने बाद अन्दर वार्ड मे राउडं लगायेगें व आगे से इस तरह की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा नायब तहसील दार ने मौके पर मौजूद स्टाफ से भी जानकारी ली। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता केदार बिहाणी, सुरेन्द्र बिहाणी, ताराचन्द पारीक, मनीराम सेन, गौतम बंसल,संजय मेघवाल सहित भाजपा के पदाधिकारी व तहसील कार्यालय से राजवीर सिंह मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement