हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ से गोलूवाला मार्ग पर रोडवेज की बस चलाने की मांग को लेकर मंगलवार को डबलीबास पेमा,भाम्भू वाली ढाणी के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर, जिला परिवहन अधिकारी व् रोडवेज महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर मक्कासर,बावरियां वाली ढाणी,नूरपुरा,भंभुवाली ढाणी,12 जेआरके,अयालकी,पक्काभादवां सहित अनेको गांव स्थित है और इस रूट पर चार प्राइवेट बसों के तीन -तीन कुल बारह चक्कर लगते है किन्तु ये प्राइवेट बसे अपने निर्धारित समय पर नही चलती और गोलूवाला तक भी नही जाती। दूसरी तरफ बस मालिको द्वारा आपस में मिलकर
इन बसों के अंदर व् छतो पर सवारियों को ठूस-ठूस करके दो-तीन चक्कर ही लगवाये जाते है।ग्रमीणों ने अधिकारियो से नागरिको की सुरक्षित यात्रा उपलब्ध करवाने के लिए इस मार्ग पर रोडवेज बस की सेवा शुरू करवाने की मांग की है। अधिकारियो ने जल्द ही इस मार्ग पर रोडवेज की बस शुरू करवाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर चौधरी मनफूलराम ज्याणी,बद्रीराम कालवा,साहबराम लोहिया,पालाराम बिरट,धर्मवीर ज्याणी,गुरदेव सिंह ज्याणी,पृथ्वीराज ज्याणी आदि ग्रामीण मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे