हनुमानगढ़। बिश्रोई धर्मशाला हनुमानगढ़ में नवनिर्मित श्री जभेश्वर भगवान के मन्दिर का कलश स्थापना एवं ज्योति प्रावलित समारोह धूमधाम से मनाया गया। आचार्य सच्चिदानंद महाराज लालासर ने रात्रि में गुरू महाराज का जागरण लगाया। सुबह हवन व पाहल वितरणा के बाद मन्दिर पर कलश चढाया गया। झंडारोहण के बाद मन्दिर में आचार्य श्री द्वारा ज्योति प्रावलित कर मन्दिर का लोकार्पण किया। इस समारोह में पूरे हनुमानगढ़ जिले के बिश्रोई समाज के साथ साथ श्रीगंगानगर, हरियाणा, पंजाब की श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बिश्रोई समाज के अलावा अन्य समाज की श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया। ज्योति प्रावलित के बाद लंगर का वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे