चेटीचंड महोत्सव धूमधाम से मनाया गया


रायसिहनगर :- बुधवार को झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज के लोगों ने बड़ी श्रद्धापूर्वक भगवान् झूलेलाल के मंदिर में पवित्र ज्योति के समक्ष सिर झुकाकर दर्शन किए एवम् सुख समृद्धि की कामना की मंदिर परिसर में अटूट लंगर लगाया गया जहां भारी तादाद में महिलाओं एवम् पुरुषों ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया सांय भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो झूलेलाल मंदिर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापिस मंदिर परिसर में पहुची भव्य डांडिया नृत्य पेश किया गया शोभा यात्रा का जगह - जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया रमेश फूलिया, सुनिल मवानी, दीपु सिंधी, राहुल सिंधी केवल सिंधी मोहन सिंधी सीतू महालक्ष्मी किरयाना स्टोर व समस्त सिंधी समाज शामिल हुए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ