देहात कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ का मक्कासर में कार्यक्रम आयोजित


हनुमानगढ़ । आज जिला मुख्यालय के समीप ग्राम मक्कासर में देहात कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता पी0सी0सी0 सदस्यता भूपेन्द्र चौधरी ने की। कांग्रेस की इस कार्यक्रम में किसानों की समस्याऐं जैसे बिजली, पानी, सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने आदि समस्याओं को ग्रामीण ने उठाया। इन मुद्दों पर कांग्रेसी नेताओं ने जल्द से जल्द जिला कलैक्टर के सामने रखकर हर सम्भव समाधान करने का भरोसा दिलाया। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष  सुरेन्द्र दादरी, ब्लॉक अध्यक्ष  गुरमीत चन्दडा, मनोज सैनी, गुरदीप चायल,  सौरभ राठौड, मनोज बडसीवाल,  तरूण विजय, पूर्व सरपंच  रामजस भादू, दर्शन पहलवान, श्रवण गोदारा,  संजय शर्मा, राजेन्द्र झाझडिया सहित गॉव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस कार्यक्रम के दौरान मक्कासर निवासी राजेन्द्र तॅवर को यूथ कांग्रेस के महासचिव पद पर नियुक्त कर नियुक्ति पत्र सौंपा। यूवा कांग्रेसी नेता  रणवीर सिहाग ने सभी कांग्रेसी नेताओं, कार्यक्रत्ताओं व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर में भूपेन्द्र चौधरी ने सभी लोगों को कांग्रेसी पार्टी के साथ जुडकर पार्टी को मजबुत करने की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ