हनुमानगढ़। गुरूवार को हनुमानगढ़ विकास समिति, सोशल वैलफेयर सोसायटी, इनरव्हील क्लब, महिला आंतरिक सुरक्षा समिति, राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ट, महिला आर्य समाज, महिला सहायता कलीनिक, महिला एडवोकेट संघ ने संयुक्त रूप से जिला पुलिस अधीक्षक को हनुमानगढ़ को महिला तस्करी का गढ बनने से बचाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार बताया कि अभी दिल्ली से लाकर लडक़ी को बेचने का मामला सामने आया है इससे पहले मायला से असम की 19 वर्षीय युवती को बरामद किया जिसकों तीन जगहों पर बेचा गया भादरा पुलिस से असम व बंगाल से दो युवतियों को बरामद किया, नोहर में भी पैसे देकर शादी का मामला सामने आया एवं नोहर कर ढाणी लालखों में बंगाल की एक महिला को खरीदकर उसका शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया इससे पहले भी कई मामले सामने आये है जहां लडकियों को शादी के बहाने लाकर दुष्कर्म किया गया। इन सभी घटनाओं को देखते हुए लगता है कि हनुमानगढ़ महिला तस्करी का गढ बनता जा रहा है। सभी संगठनों से संयुक्त रूप से मांग कि है कि जो भी लोग महिलाओं के अपमान, खरीद फरोख्त में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुडे हुए है उन पर सख्त कार्यवाही की जाये और हनुमानगढ़ में महिलाओं को अपमानित होने से बचाए। इस मौके पर हनुमानगढ़ विकास समिति, सोशल वैलफेयर सोसायटी, इनरव्हील क्लब, महिला आंतरिक सुरक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ. सुमन चावला, राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष हेमलता जोशी एडवोकेट, दुर्गा शर्मा, रेशमी सिहाग, सुनिता वर्मा, दर्शना अग्रवाल, ममता प्रजापति सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे