![]() |
क्षतिग्रस्त पड़े पार्क की सीमेंटेड बैठक स्थान |
केसरीसिंहपुर/सोमनाथ
देवकी नंदन करवा पार्क में सोमवार होली के दिन अज्ञात लोगों ने जमकर उत्पाद मचाया। यहां लगी कुर्सिया, लाईटें व गेट आदि को तोडकर दिया गया । इसका पता उस समय लगा जब प्रतिदिन की भांति माली राम गरीब सुबह अपनी डयूटी पर आया । उसने देखा की यहां बनाई गई सीमेंट एंव लोहे की कुर्सियो के साथ लगी लाईटे टूटी पड़ी थी । तुरन्त ही इसकी सूचना पालिका के अधिकारियों को दी । पालिका के अधिशाषी अधिकारी नरेश रस्सेवट की और से इस संबंध में पुलिस थाना में रिपोर्ट दी गई । इसी तरह ही अज्ञात लोगो ने तीन चार वर्ष पहले भी स्थानीय सुभाष पार्क में तोड़ फोड़ फोड़ की गई थी । वहां पर लगी लाइट के साथ अमर शहीद सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को भी तोड़ कर गन्दे नाले में डाल गए । और बिजली के लगे स्टील पोल उखाड़ कर साथ ले गए थे । उन लोगो का अभी तक सुराग तक नहीं लग पाया है । थाना प्रभारी वेदपप्रकाश लखोटिया ने बताया कि जांच की जा रही है। आरोपियों को बख्या नहीं जाएगा। शीघ्र ही आरोपी पकड़ में होंगे ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे