Advertisement

Advertisement

अधेड़ ने ट्रेन के आगे आकर की आत्महत्या


 केसरीसिंहपुर\सोमनाथ 
ट्रेन के नीचे आने से मंगलवार सुबह अधेड़ की मौत हो गई । पुलिस ने उसके पुत्र की रिपोर्ट पर मृग दर्ज की है । जांच अधिकारी जीत राम ने बताया कि गाँव 27 एक के पास सुबह 10 बजे श्रीगंगानगर जाने वाली ट्रेन के आगे एक व्यक्ति के नीचे आने से टुकड़े होने की सुचना मिली थी । मौके पर जाने पर उनकी शिनाख्त जगतेवाला निवासी श्रवण राम 45 वर्ष के रूप में हुई । उसके पुत्र दुली चंद की रिपोर्ट पर मृग दर्ज की है । पुलिस ने क्षत विक्षत शव के टुकड़ों को स्थानीय चिकित्सालय की मोर्चरी में लाकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement