हनुमानगढ़। मंगलवार को जंक्शन स्थित राष्ट्रीय सहारा के कार्यालय के समक्ष सैकड़ों परेशान महिलाओं व पुरूषों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पिछले लबे समय से बचत खातों की समय अवधि पूरे होने के बाद भी हजारों उपभोक्ताओं का भुगतान नही किया जा रहा है और रोजाना झुठे आश्वासन दे रहा है और जब उपभोक्ताओं दबाब देकर कुछ पुछते है तो कोई सन्तुष्टिजनक जवाब नही मिलता। मंगलवार को सैकड़ों महिलाओं व पुरूषों ने नारेबाजी करते हुये राष्ट्रीय सहारा के मैनेजर का घेराव किया और प्रदर्शन के पश्चात वार्ता की। करीब 1 घण्टे तक चली इस वार्ता में प्रबंधक को 15 दिन के भीतर सभी उपभोक्ताओं का भुगतान करने की मांग कि गई अन्यथा 15 दिवस के पश्चात अगर भुगतान नही होता तो राष्ट्रीय सहारा के कार्यालय पर तालाबंदी भी की जायेगी। इस मौके पर राजेश मित्तल, एड़वोकेट विजय सिंह चौहान, संतोष कुमार, मोहन गुप्ता, राजेन्द्र सिंह, सुधीर बारूपाल, कुलविन्द्र सिंह, संदीप महतों, कमलेश दास व अन्य उपभोक्ता मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे