Advertisement

Advertisement

Devotion News -हनुमान जयंती की तैयारियां जोरों पर,गूंजेगा झांकीवाले बालाजी मंदिर में रामनाम संकीर्तन


श्रीगंगानगर। हनुमान जयंती के मौके पर पुरानी आबादी के सिद्धपीठ श्रीझांकीवाले बालाजी मंदिर प्रांगण में बालाजी हवन यज्ञ सेवा समिति द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम श्रीबालाजी बगीची में आयोजित होगा। मंदिर के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल ‘गुरूजी’ ने बताया कि हनुमान जयंती के पावन पर्व की शुरूआत विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विधि-विधान से 10 अप्रैल की सुबह 8 बजे रामनाम संकीर्तन से होगी। इसके बाद श्रीअखंड रामायण पाठ होगा। वहीं 11 अप्रैल को 8 बजे रामनाम संकीर्तन व श्री बालाजी संकट मोचन हवन यज्ञ होगा तथा इसके बाद अखंड रामायण पाठ का महाभोग और महाआरती होगी। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को इस धार्मिक कार्यक्रम का समापन होगा ओर इस दिन मंगलवार होने के कारण रात्रि 9 बजे श्रीबालाजी भजन मंडल द्वारा भजनों की रसधारा बहाई जायेगी। इसके बाद श्रीबालाजी महाराज की आरती कर कार्यक्रम का समापन होगा। इस दौरान भक्तों द्वारा बाबा को सवामणियों का भोग लगाया जायेगा ओर यही प्रसाद श्रृद्वालुओं में वितरित होगा। मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल ‘गुरूजी’ के मुताबिक मंदिर व श्रीबालाजी बगीची में कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। दोनों स्थानों को आकर्षक रंगीन लडिय़ों व सुंगधित फूलों से सजाया जा रहा हैं। वहीं इन तैयारियों में मंडल के प्रधान सुरेन्द्र चौधरी, प्रेम अग्रवाल गुरूजी, कार्यक्रम प्रभारी रामचंद्र मोदी, मंगतराम व्यास, सुरेश गर्ग, दिनेश अग्रवाल, शुभम मोदी, योगेश वधवा, ललित वर्मा, सुरेन्द्र सिंगल ‘पुजारी’, मदनगोपाल अग्रवाल, हनुमानप्रसाद चाणानी, शंकरलाल अग्र्रवाल, संदीप अनेजा, पवन राजपाल सहित सदस्यगण लगे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement